नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से यह एलान किए जाने के बाद कि वे इस महीने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। जयराम रमेश ने कहा कि अब यह पक्का है कि ‘स्वयंभू विश्वगुरु’ खुद इस सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे। कांग्रेस ने पहले भी दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने कुआलालंपुर में हुए आसियान शिखर सम्मेलन में इसलिए हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि वे ट्रंप से आमने-सामने मुलाकात से बच रहे थे। उस समय प्रधानमंत्री ने सम्मेलन को वर्चुअल रूप से संबोधित किया था।
जयराम रमेश ने एक्स पर किया पोस्ट
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘अब जबकि राष्ट्रपति ट्रंप ने यह घोषणा कर दी है कि वे 22-23 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे, तो यह तय है कि ‘स्वयंभू विश्वगुरु’ अब खुद वहां जाएंगे। कभी न कभी, कहीं न कहीं…’
ट्रंप ने जी20 को लेकर क्या की घोषणा
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि दक्षिण अफ्रीका में जी20 का आयोजन एक शर्मनाक फैसला है और अमेरिका का कोई भी अधिकारी इस सम्मेलन में तब तक हिस्सा नहीं लेगा जब तक वहां ‘अफ्रिकानेर नाम के अल्पसंख्यक समुदाय’ के खिलाफ कथित मानवाधिकार उल्लंघन बंद नहीं होते।
ट्रंप ने फिर लिया भारत-पाकिस्तान संघर्ष सुलझाने का श्रेय
उन्होंने यह भी दोहराया कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को उन्होंने व्यापार के जरिए रोका था। हालांकि, भारत सरकार ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा था कि संघर्षविराम का समझौता दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच सीधे संवाद के बाद हुआ था।
भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत जारी
भारत और अमेरिका के बीच इस समय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की बातचीत जारी है। ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान भारतीय उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया था, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ गया था। जी20 शिखर सम्मेलन 22-23 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में होने वाला है, जिसमें विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के नेता भाग लेंगे। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि प्रधानमंत्री मोदी व्यक्तिगत रूप से इस बैठक में शामिल होते हैं या नहीं।



