सोनीपत । हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने गुरुवार को सोनीपत स्थित कुम्हार धर्मशाला में प्रजापति समाज की बैठक में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि आगामी नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चुनावों में भाजपा के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है।गंगवा ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अब एक पार्टी नहीं रही, बल्कि यह विभिन्न गुटों में बंटी हुई है। उन्होंने रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और हुड्डा गुट का नाम लेते हुए कांग्रेस की अंदरूनी दरार को उजागर किया।
मंत्री ने कहा, “सोनीपत की जनता जागरूक है और विकास के लिए भाजपा के प्रत्याशी को वोट देगी। कांग्रेस सरकार में कई घोटाले हुए थे, जबकि भाजपा सरकार ने घोटालों पर लगाम लगाई है। कांग्रेस अपने घोषणा पत्र जारी करती है। लेकिन, भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया है और हम जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं।”उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हर जगह जीत दर्ज करेगी। चाहे नगर निगम चुनाव हो, नगरपालिका हो या नगर परिषद। प्रदेशभर में एकतरफा माहौल है और पार्टी को पूरी उम्मीद है कि जीत उनकी होगी।सोनीपत में भाजपा नेता ने बताया कि इस बार भी भाजपा के उम्मीदवार राजीव जैन बड़ी जीत हासिल करेंगे। 2019 में जब कैबिनेट मंत्री कविता जैन को हार का सामना करना पड़ा था, उस समय से अब तक स्थिति बदल चुकी है और अब भाजपा का दबदबा है।