कांग्रेस ने राम मंदिर का ताला खोला, राममंदिर की स्थापना की है : मुरारीलाल मीणा

ram

दौसा। लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को होने वाले हैं उसी को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अपने-अपने जीत के दावे कर रही हैं। लेकिन अभी दो चरण का मतदान बाकी है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के तेवर अभी ढीले नहीं करने पड़ रहे हैं। इस बार उन्हें लोकसभा चुनाव में बड़ी उम्मीद नजर आ रही है। इसी को लेकर दौसा कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा बुधवार को पीजी कॉलेज में पहुंचे और वहां पर स्ट्रांग रूम और एजेंटो के बैठने की व्यवस्था, एजेंट किस गेट से आएंगे। सीसीटीवी व सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी मीणा मीडिया से बातचीत की। दौसा कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा ने कहा कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के चरण बढ़ते जा रहे हैं। इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन बहुत बढ़िया होता जा रहा है और इस बार अच्छा प्रदर्शन करेगी। बहुत ज्यादा सीटे जीतेंगे। राजस्थान का चुनाव प्रथम चरण में था अगर राजस्थान का चुनाव इस समय होता तो राजस्थान में 25 की 25 सीट कांग्रेस जीतती। बहुत तेजी के साथ जनता में बदलाव आ रहा है निश्चित इस बात इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। मीणा ने कहा कि मोदी जी और उनके नेता इस बात को देखकर बहुत बौखलाये हुए हैं। क्योंकि जिस तरह के उनके स्टेटमेंट आ रहे हैं जिससे 100% आदमी मानता है कि यह झूठ बोल रहे हैं। जैसे उनका स्टेटमेंट आया था कांग्रेस आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर फेर देंगे। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि संसार में ऐसा कोई है जो इस तरह का काम कर सकता है। जिस कांग्रेस ने राम मंदिर का ताला खोला। जिस राम मंदिर की स्थापना कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में रखी गई। वह लोग कांग्रेस के लिए ऐसी बातें करते हैं। ऐसे बयान देते हैं कि आरक्षण वह एक विशेष वर्ग को दे देंगे। ऐसे कभी होता है क्या और अब पूरी जनता समझ गई है कि मोदी जी शत प्रतिशत झूठ बोलते हैं।और ऐसा लगता है मोदी जी कभी-कभी अपना संतुलन भी खो देते हैं। मीणा ने राजस्थान के लोकसभा चुनाव के बारे में कहा कि हम इस बार राजस्थान में आदि से ज्यादा सीट जीतेंगे और राजस्थान में दौसा लोकसभा सीट एक नंबर पर जीत दर्ज करेगी। मीणा ने ईवीएम के हेंक होने पर कहा कि मैं कभी भी ईवीएम की सुरक्षा के बारे में कोई सवाल नहीं उठाया क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपनी नौकरी को दाव पर लगाकर इस तरह का काम नहीं कर सकता। कोई तकनीकी या कोई बड़ा स्तर पर ही अमेरिका से हैंक किया जाए तो बात अलग है वरना ईवीएम पर किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *