सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट का कांग्रेस जनों ने किया विरोध

ram

रतनगढ़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाए मनमाने तरीके से ऐतिहासिक नेशनल हेराल्ड की सम्पतियों को जब्त करने तथा यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट प्रस्तुत करने के विरोध में क्षैत्रिय विधायक पूसाराम गोदारा के नेतृत्व में देहात एवं शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। इस मौके पर विधायक पूसाराम गोदारा ने कहा कि जिस परिवार ने इस देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, उसी परिवार की सोनिया गांधी व उन्हीं के बेटे राहुल गांधी को परेशान करने का कार्य केन्द्र सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि जो देश के महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन्हें लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी लगातार प्रश्न खड़े कर रहे हैं, जनता की आवाज उठा रहे हैं, उन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केन्द्र सरकार के ईशारे पर ईडी ने हमारे नेताओं के विरूद्ध चार्जशीट पेश की है। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चंद्र इंदौरिया, अरविंद चाकलान, भानीराम मेघवाल, पूर्व प्रधान गिरधारी लाल बांगड़वा, सुरेंद्र हुड्डा, रमेश कुमावत, भंवर जैसेल, कल्याणसिंह, कयूम गौरी, मुख्तयार खान, श्रवण माली, जसकरण गौड, चरण सिंह कोका, इलियास खान, राजेंद्र बबेरवाल, अनिल पारिक,सज्जन बाटड़, जाकिर, रफीक भिश्ती, यूनिश गोरी व मोशीन खोकर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *