कांग्रेस खटाखट करती रही, एक रुपया नहीं दिया:हमने पटापट पैसे डाले; कठपुतली नहीं हूं, स्कीम पर दोनों डिप्टी CM को निर्देश दिए : शिंदे

ram

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने फ्रीबीज के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- कुछ लोग खटाखट खटाखट करते रह गए, लेकिन उन्होंने एक भी रुपया नहीं दिया। हमारी सरकार पटापट पटापट पैसे डालती है। शनिवार को दिए इंटरव्यू में शिंदे ने कहा- मेरी लाडली बहना से पूछिए कि क्या उन्हें 1500 रुपये से फायदा हो रहा है। मैं एक गरीब किसान परिवार से हूं। मैंने गरीबी देखी है। मैं सोचता था कि जब भी सत्ता मिलेगी, माताओं- बहनों और किसानों के लिए कुछ करूंगा। विपक्षी मुझे केंद्र सरकार की कठपुतली समझते हैं। सत्ता मिलते ही मैंने दोनों डिप्टी CM को बताया कि माताओं और बहनों के लिए क्या करना है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी सरकार केंद्र में आई तो गरीब महिलाओं को हर महीने खटाखट खटाखट 8500 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा 31 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा था कि, हमें वो वादे करने चाहिए, जो पूरे किए जा सके। नहीं तो आने वाली पीढ़ी के पास बदनामी के अलावा कुछ नहीं बचेगा। सवाल: विपक्षियों का कहना है कि आप केंद्र सरकार की कठपुतली हैं शिंदे: महाराष्ट्र में जब से डबल इंजन की सरकार आई है, तब से राज्य को केंद्र से कई लाभ मिले हैं। महायुति सरकार की कड़ी मेहनत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी तारीफ की है। मैं आम आदमी की सेवा करने, लोगों से सीधे बात करने करने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। सवाल: महाराष्ट्र में किसानों के लिए महायुति सरकार की क्या प्लानिंग है शिंदे: हमारी सरकार किसानों को प्राथमिकता देती है। हमने किसानों के लिए 15,000 करोड़ रुपये एलोकेट कर कई योजनाओं लागू की है। हमारी सरकार किसानों की सरकार है। विपक्ष के सभी आरोप आरोप बेबुनियाद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *