आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री मोदी के साथ है कांग्रेस : दिग्विजय सिंहCongress is with Prime Minister Modi in the fight against terrorism: Digvijay Singh

ram

कांग्रेस के वरिष्ठनेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी आतंकवाद के खिलाफ सरकार की लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ी है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के लोग आतंकवाद की निंदा करने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। हमारे दो पूर्व प्रधानमंत्री (इंदिरा गांधी और राजीव गांधी) आतंकवाद से लड़ते हुए शहीद हुए। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कभी समझौता नहीं किया।

हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के लिए जो भी सही है, वह करने का पूरा अधिकार दिया है।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का समर्थन करता रहा है, लेकिन केंद्र शासित प्रदेश के लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य ने कहा, कश्मीर के लोगों – हिंदू और मुस्लिम दोनों ने मिलकर सड़कों पर प्रदर्शन कर और आतंकवादियों के खिलाफ नारे लगाकर आतंकवाद का विरोध किया है।उन्होंने भारतीय ध्वज थामकर भारत माता की जय का नारा लगाया, जिससे यह साबित होता है कि जम्मू-कश्मीर और भारत के 99 प्रतिशत लोग आतंकवाद के खिलाफ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *