सुमेरपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ जननेता एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज सोमवार को पाली जिले के सुमेरपुर दौरे पर आएंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी एवं जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। सुमेरपुर विधानसभा कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी एवं जिला परिषद सदस्य मेवाड़ा ने बताया कि कांग्रेस के नेता सचिन पायलट आज दोपहर 01:00, बजे निर्धारित समय पर सुमेरपुर आगमन होंगे,जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम पोमावा पुलिया बाईपास हाईवे पर रखा गया है। यहां से वे सिरोही के लिए रवाना होंगे।

कांग्रेस महासचिव पायलट सोमवार को सुमेरपुर आएंगे
ram


