टोंक। प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उप-चुनाव को मध्यनजर रखते हुए कांग्रेस संगठन की मजबूती एवं समन्वय हेतु पार्टी की गतिविधियों का सफल संचालन करने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षैत्र के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जिला प्रवक्ता जर्रार खांन ने बताया कि देवली-उनियारा विधानसभा में होने वाले उप-चुनाव के लिए कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें सांसद हरीश मीणा, प्रभारी महासचिव प्रशांत शर्मा, जिलाध्यक्ष हरी प्रसाद बैरवा एवं विधायक विकास चौधरी को शामिल किया गया है।
कांग्रेस ने देवली-उनियारा विधानसभा उप-चुनाव हेतु कमेटी का किया गठन
ram