दो धड़ों में बंट चुकी कांग्रेस राहुल गांधी को बचाने में जुटी: शहजाद पूनावाला

ram

नई दिल्ली। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर सवाल उठाए। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस वर्तमान समय में दो धड़ों में बंट चुकी है। नई दिल्ली में आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने वाड्रा को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी हार की जिम्मेदारी लेने के बजाय हर बार किसी न किसी को दोषी ठहराती है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस की समस्या यही है-धूल चेहरे पर थी, लेकिन उम्र भर आईना साफ करती रही। आज कांग्रेस दो धड़ों में बंट चुकी है, एक ‘पार्टी कांग्रेस’ और दूसरी ‘परिवारवादी कांग्रेस’। परिवारवादी कांग्रेस पूरी तरह ‘राहुल बचाओ आंदोलन’ में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में लगभग 95 फीसदी से ज्यादा चुनाव हारने के बाद भी कांग्रेस जिम्मेदारी नहीं लेती। कांग्रेस नेता चिदंबरम कहते हैं कि ‘जनता की वजह से चुनाव हारे’, रॉबर्ट वाड्रा का बयान आता है कि ‘चुनाव ठीक नहीं हुआ, भरोसा नहीं है, आंदोलन करना पड़ेगा।’ तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि ‘पहले तेजस्वी यादव अपने परिवार को तो संभाल लें, और राहुल गांधी अपनी ही पार्टी के नेताओं को तो समझा लें।
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर तंज कसते हुए कहा कि शकील अहमद और तारीक अनवर जैसे नेता खुलकर कह रहे हैं कि हम वोट चोरी से नहीं, टिकट चोरी की वजह से हारे। लेकिन कांग्रेस को तो बस एक काम है-चुनाव आयोग को दोष दे दो, ईवीएम को दोष दे दो और अब तो मीडिया पर भी हमला शुरू कर दिया। शहजाद ने कांग्रेस की रणनीति को ‘4डी पॉलिसी’ करार दिया।
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि रॉबर्ट वाड्रा कह रहे हैं कि तेजस्वी और राहुल की रैली में भारी भीड़ थी, फिर भी वे हार गए। जनता ने जिस तरह बिहार में जंगलराज को नकारा है, उसे स्वीकार करने की हिम्मत कांग्रेस में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *