63वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयी हॉकी प्रतियोगिता एवं विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का समापन

ram

कोटा। 63वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयी हॉकी प्रतियोगिता एवं विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का समापन समारोह गुरूवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्टीपरपज में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने खिलाड़ियों का आव्हान किया कि सकारात्मकता के साथ खेलते हुए अपनी प्रतिभा को निरंतर निखारें और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता अर्जित करें। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम रही अजमेर टीम एवं उप विजेता शाहपुरा व तृतीय स्थान पर रहे सीकर टीम को पुरस्कार दिए गए। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
शिक्षा मंत्री ने प्रतियोगिता में उप विजेता रहे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेल में किसी की जीत तो किसी की हार होती है। लेकिन आपने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ खेल की भावना से खेला, यह सराहनीय है। विद्यार्थियों को स्वास्थ्य का महत्व बताते हुए कहा कि स्वस्थ रहेंगे तो सकारात्मक विचार आएंगे। जिस देश का युवा मजबूत होगा वो देश भी मजबूत रहेगा। उन्होंने पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई। अध्यक्षता विवेक राजवंशी ने की। विशिष्ट अतिथि एडीएम सिटी अनिल सिंघल एवं शिक्षा मंत्री ओएसडी सतीश गुप्ता रहे।
स्वागत भाषण में संयुक्त निदेशक तेज कंवर ने आयोजनों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 44 टीम ने भाग लिया तथा मॉडल प्रदर्शनी में 186 मॉडल प्रदर्शित किए गए। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के.के. शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मीणा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *