जयपुर। जयपुर जिला जयपुर में कार्यरत क्रीड़ा पदक विजेता व मृताश्रित राज्य कर्मचारियों की नियुक्ति के पश्चात् ली जाने वाली कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट जयपुर शहर पूर्व एवं प्रभारी अधिकारी टंकण परीक्षा कलेक्टेªट, जयपुर द्वारा दिनांक 09.05.2025 (शुक्रवार) को मदरलैण्ड प्रोगरेसिव पब्लिक स्कूल, विशा नाथ धाम, प्लाट, न. 3 निवारू रोड़, झोटवाड़ा, जयपुर 302012 में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट जयपुर शहर पूर्व एवं प्रभारी अधिकारी टंकण परीक्षा कलेक्ट्रेट, जयपुर गोपाल सिंह ने बताया कि दिनांक 30.04.2025 को उक्त परीक्षा के प्रवेश पत्र पंजीकृत डाक से जारी किये जा चुके हैं। जिन परीक्षार्थियों को दिनाँक 07.05.2025 तक प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हो तो वे दिनांक 08.05.2025 को सायं 04ः00 बजे तक कार्यालय जिला कलेक्ट्रेट, जयपुर के कमरा नम्बर 149 में संस्थापन अधिकारी कक्ष से प्रवेश पत्र की डुप्लीकेट प्रति प्राप्त कर सकते हैं।
क्रीड़ा पदक विजेता व मृताश्रित राज्य कर्मचारियों की कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा 9 मई को
ram


