जयपुर। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की संगणक भर्ती परीक्षा-2023 में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अनन्तिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन 23 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय में किए गए थे। इसमें अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को 23 अक्टूबर को दस्तावेज प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को 23 अक्टूबर को अपने मूल दस्तावेज के साथ निदेशालय आर्थिक एवं सांख्यिकी, योजना भवन, तिलक मार्ग, सी स्कीम, जयपुर उपस्थित होना होगा। विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट http://statistics.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध है।
संगणक सीधी भर्ती परीक्षा (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) 2023, दस्तावेज सत्यापन में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर
ram