बून्दी। जिले में प्राकृतिक आपदा बाढ़ से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के मरम्मत के के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं। साथ ही जो कार्य पूरे हो चुके है, उनके पूर्णता संबंधी दस्तावेज जल्द प्रस्तुत किए जाएं। यह निर्देश जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने गुरूवार को एसडीआरएफ फंड से करवाए जा रहे मरम्मत कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि आपदा प्रबन्धन,सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियां जैसे सड़क, पुल, नहर, राजकीय विद्यालय, सामुदायिक भवन, पंचायत घर, आंगनबाडी केन्द्र की मरम्मत के कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्य पूर्ण होने के बाद भुगतान बिल भी समय पर प्रस्तुत किए जाएं, यदि किसी कारणवश कार्य का भुगतान नहीं होता है, उसके लिए संबंधित विभाग स्वयं जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने आपदा प्रबंधन एवं सहायता के अंतर्गत विभिन्न राजकीय भवनों की मरम्मत कार्यों की स्वीकृतियों की संख्या के बारे में जानकारी लेकर निर्देश दिए कि जिन कार्यों के टेंडर किए जाने उनकी कार्यवाही जल्द पूरी कर काम शुरू करवाएं। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने के लिए संबंधित उपखंड अधिकारियों से समन्वयक स्थापित रखें, और कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग भी करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि ब्लॉक लेवल पर गठित एसडीआरएफ कमेटी द्वारा कार्य पूर्ण होने पर कार्य पूर्ण होने का प्रमाण पत्र जारी किया जावे। इसमें इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सभी दस्तावेज पूर्ण हो और कोई कमी नहीं रखी जाए।
उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए की मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करके उनके भुगतान की कार्यवाही शुरू की जाए। साथ ही मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के तहत व्यक्तिगत मुआवजे के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए |
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ पी सामर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राजाराम मीणा, नरेगा के अधिशाषी अभियंता प्रियव्रत सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सभी विभाग परिसम्पत्तियों के मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करें : जिला कलक्टर
ram


