बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी के साथ शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिविल लाइन, नलका फाटक, मेलखेड़ी बाईपास, मांगरोल रोड, मेला ग्राउंड, धर्मादा चौराहा, प्रताप चौक, दीनदयाल पार्क, शाहाबाद रोड एवं मंडोला वार्ड की गलियों में चल रहे सीवरेज कार्यों और सड़क मरम्मत कार्यों की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को तय समय सीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने गड्ढों को भरने, सड़क सुधार कार्यों को गति देने और शहर में बुनियादी सुविधाओं को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
होली पर्व को देखते हुए उन्होंने जेवीवीएनएल और पीएचईडी के अधिकारियों को बिजली और पानी की सप्लाई व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए, वहीं पुलिस अधिकारियों से जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहने को कहा।
जिला कलक्टर ने विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने और आ रही समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन नागरिकों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए कार्य करेगा, जिससे शहर का समग्र विकास सुचारू रूप से हो सके।

विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में करें पूरा : जिला कलक्टर
ram