पंच गौरव कार्यक्रम के तहत विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित

ram

भीलवाड़ा। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पंच गौरव प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक ने बताया कि भीलवाड़ा जिले का टेक्सटाइल प्रोडक्ट एवं रेडिमेड गारमेंट उद्योग में योगदान विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में माही स्वर्णकार प्रथम, कशिश सोनी द्वितीय तथा बनवारी स्वर्णकार तृतीय स्थान पर रहे।

एक जिला एक गंतव्य मांडलगढ़ किला इतिहास एवं पर्यटन विकास हेतु विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संतोष गांवरिया, द्वितीय अंशु यादव तथा लक्ष्यराज सिंह व दूर्गा लाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह एक जिला एवं प्रजाति नीम के उत्पादों का घरेलु एवं व्यावसायिक/कृषि उपयोग विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में रेखा धाकड प्रथम, सारा उपाध्याय द्वितीय तथा ज्योति तेली तृतीय स्थान पर रही।

एक जिला एक उपज संतरा उत्पादन संवर्धन हेतु संभावनाएं तथा उपयोगिता के क्षेत्रों का चिन्हीकरण तथा व्यावसायिक उपयोग विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में रिद्वी वैष्णव प्रथम, कनीजा फातिमा द्वितीय तथा विष्णु कुमावत व चंचल कंवर राठौड तृतीय स्थान पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *