धौलपुर। विश्व क्षय रोग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीणा ने कहा कि ’टीबी हारेगा देश जीतेगा’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सामुदायिक भागीदारी आवश्यक है।
एडीएम मीणा ने सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित विश्व क्षयरोग दिवस पर टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य टीबी उन्मूलन की दिशा में सामुदायिक सहायता प्रदान करना है।
उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि टीबी रोगियों के उपचार में हर संभव मदद करें, ताकि टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने सक्षम लोगों से निक्षय मित्र बनकर टीबी के इलाज में अतिरिक्त निदान और पोषण की सहायता प्रदान करने पर जोर दिया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.धर्म सिंह मीणा कहा कि हर साल 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है।इस साल की थीम, हां! हम टीबी को खत्म कर सकते हैं। प्रतिबद्ध, निवेश, उद्धार, आशा, तत्परता और जवाबदेही के लिए एक साहसिक आह्वान है। उन्होंने कहा कि
अभियान के तहत विभाग के मापदंडों में खरी उतरने पर जिले की 37 ग्राम पंचायतों ने टीबी मुक्त होने का दर्जा हासिल किया हैं। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में निक्षय मित्रों की अहम भूमिका रही है। बिना निक्षय मित्र के किसी भी ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित नहीं किया जा सकता हैं। इसके चलते जिले में निक्षय मित्र बनाए गए और टीबी मरीजों को पोषण सामग्री वितरित करवाई गई। कार्यक्रम के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.गोविंद सिंह मीणा ने कहा कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान शेष ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने के लिए निरंतर जारी रहेगा। इसके लिए टीबी के मरीजों की जांच उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा साथ ही टीबी संबंधित जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी, ताकि अन्य ग्राम पंचायतें भी टीबी मुक्त होने के लक्ष्य को प्राप्त कर सके। इस
अवसर पर में टीबी से मुक्त हुई जिले की 37 ग्राम पंचायतों प्रशासकों प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह और गांधी जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के दौरान
उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजाखेड़ा ब्लॉक तथा विभाग के 26 सीएचओ, एएनएम , लैब टैक्नीशियन, आशा सहयोगिनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.विजय सिंह, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतराम मीणा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव मीणा, डीपीसी टीबी प्रेम सैनी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि, तथा विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

टीबी मुक्त धौलपुर के लक्ष्य प्राप्त करने हेतु सामुदायिक भागीदारी जरूरी : एडीएम मीणा
ram