टोंक। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी शनिवार को टोंक जिला मुख्यालय पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने कृषि ऑडिटोरियम में विश्व क्षयरोग दिवस पर टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के जिला स्तरीय कार्यक्रम में कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीबी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य टीबी उन्मूलन की दिशा में सामुदायिक सहायता प्रदान करना है।
कैबिनेट मंत्री ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि टीबी रोगियों के उपचार में हर संभव मदद करें, ताकि टीबी मुक्त भारत के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने सक्षम लोगों से निक्षय मित्र बनकर टीबी के इलाज में अतिरिक्त निदान और पोषण की सहायता प्रदान करने जोर दिया। ’’टीबी हारेगा देश जीतेगा’’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सामुदायिक भागीदारी आवश्यक है। उन्हांेने अभियान को लेकर सरकार की मंशानुरूप चिकित्सकों व कार्मिकों को कार्य करने के निर्देश दिए।
चौधरी ने वर्ष 2023 में टीबी से मुक्त हुई जिले की 16 ग्राम पंचायतों के प्रशासकों एवं ग्राम स्तरीय कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं गांधीजी की प्रतिमा भेंट कर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. हिमांशु मित्तल ने बताया कि वर्ष 2024 के लिए भी जिले की 51 ग्राम पंचायतों के नाम जिला स्तरीय टीम द्वारा चयन कर भारत सरकार को भिजवाया गया है। भारत सरकार के स्तर पर निर्णय लिए जाने पर इन्हें टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया जाएगा। पूर्व विधायक अजीत मेहता और चंद्रवीर सिंह चौहान ने भी अभियान को लेकर अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान सीईओ परशुराम धानका, सीएमएचओ डॉ. शैलेंद्र सिंह चौधरी, डॉ. पीएमओ बीएल मीणा, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, सफाई आयोग के पूर्व सदस्य दीपक संगत, समेत चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।
विकसित भारत 2047 के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण
कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक में विकसित भारत युवा संसद-2025 के तहत एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में कहा कि विकसित भारत 2047 के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। वर्तमान में भारत सबसे अधिक युवा आबादी का देश है। इसलिए युवा अपनी ऊर्जा देश निर्माण में लगाएं। चौधरी ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करने की दिशा में बड़ी पहल है। युवा इस विषय पर संवाद कर अपने विचार व्यक्त करें। इस दौरान पूर्व विधायक अजीत मेहता, चंद्रवीर सिंह चौहान, पूरण सिंह ने युवा शक्ति को देश के विकास एवं रचनात्मक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, सफाई आयोग के पूर्व सदस्य दीपक संगत, सीईओ परशुराम धानका, प्राचार्य लोकेश कुमार शर्मा समेत महाविद्यालय के प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं कार्मिक मौजूद रहे।