टोंक। सड़कें किसी भी क्षेत्र के लोगों के आवागमन को न केवल सुलभ बनाती है बल्कि आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में शहरी व ग्रामीण सड़कों के विकास को गति प्रदान की है। इसी के तहत टोंक जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित विभिन्न सड़कों जैसे विकास कार्यों से बड़ी संख्या में आमजन लाभान्वित हो रहे है। इन सड़कों के माध्यम से लोगों का आवगमन सुगम हो रहा है। गांव में डामर सड़कों का निर्माण होने पर इन गांवों के ग्रामीण राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग का आभार व्यक्त कर रहे है।
ग्रामीण सड़कों के निर्माण से सुलभ हुआ आवागमन
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम रानोली से नवरंगपुरा तक 3.96 करोड़ की लागत से 8.20 किलोमीटर लंबी डामर सड़क का निर्माण होने से स्थानीय ग्रामवासियों को शिक्षा, चिकित्सा एवं कृषि कार्य के साथ-साथ आवागमन की सुविधा मिलेगी। इसी प्रकार 2.49 करोड़ की लागत से ग्राम डारडातुर्की, बगड़ी एवं रजवास तक 5 किलोमीटर लंबाई डामर सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों को शिक्षा, सिंचाई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगने वाले अतिरिक्त समय की बचत होगी।
सड़कें कर रही ग्रामीणों के समय की बचत
ग्राम रानोली, नवरंगपुरा, डारडा तुर्की, बगड़ी एवं रजवास के ग्रामीणों ने डामर सड़क निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि पहले हमें आने-जाने में बहुत समस्या होती थी, जगह-जगह गढ्ढे थे, सड़क टूटी होने के कारण आवागमन में समय लगता था। सड़क बनने के बाद हमारे समय की बचत हुई है।

सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित विभिन्न सड़कों एवं विकास कार्यों से आमजन हो रहे लाभान्वित
ram


