स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान में आमजन को किया जा रहा जागरुक

ram

हनुमानगढ़। जिले में ‘स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियानÓ में निरंतर आमजन को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसमे विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले में अभियान की शुरुआत 30 जनवरी को हुई थी, जो 13 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। अभियान में जागरूकता संबंधित गतिविधियां लगातार आयोजित की जा रही हैं। विद्यालयों में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें बच्चों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक कर रही हैं। साथ ही जिला, ब्लॉक एवं अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार-प्रसार स्लोगन लेखन, माइकिंग, पम्फलेट्स वितरण, प्रचार वाहन, फ्लैक्स बैनर प्रदर्शन आदि गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. शर्मा ने बताया कि गत 30 जनवरी को कुष्ठ दिवस पर श्रीमान जिला कलेक्टर द्वारा जनता के नाम कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता हेतु संदेश, ग्राम सभा प्रमुख (सरपंच) द्वारा ग्राम सभा के सदस्यों से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से भेदभाव दूर करने की अपील के साथ ही अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही सोशल मीडिया, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों द्वारा आमजन को इस रोग के बारे में जानकारी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *