झालावाड़। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं अनुदान योजना 2021 के तहत सर्व समाज, जाति, धर्म के सामूहिक विवाह आयोजन में विवाह स्थल पर आयोजन में सम्मिलित जोड़ों की जांच हेतु समिति का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि उक्त समिति में संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, संबंधित ब्लॉक विकास परियोजना अधिकारी एवं संबंधित क्षेत्र के सुपरवाइजर रहेंगे। उक्त समिति द्वारा उनके क्षेत्र में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह में विवाह स्थल पर नियमानुसार जोड़ों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
सामूहिक विवाह आयोजन में शामिल होने वाले जोड़ों की जांच के लिए समिति का हुआ गठन
ram