डिस्पोजल सामग्री के व्यापार पर प्रतिबंध लगाने के लिए आयुक्त नगर परिषद ने की व्यापार संघों के साथ बैठक

ram

टोंक। नगर परिषद आयुक्त ममता नागर की अध्यक्षता में व्यापार महासंघ, किराणा संघ व डिस्पोजल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ प्लास्टिक केरीबेग, डिस्पोजल सामग्री के विक्रय एवं उपयोग नहीं करने के संबंध में गुरूवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आयुक्त नागर द्वारा सभी व्यापार संघों के पदाधिकरियों को निर्देशित किया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक केेरीबेग व डिस्पोजल सामग्री का उपयोग एवं व्यापार प्रतिबंधित है, इसलिए प्लास्टिक सामग्री का व्यापार नहीं करे। उन्होने कहा कि यदि ऐसा किया तो नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। बैठक में सभी व्यापारिक संघों द्वारा प्लास्टिक सामग्री का व्यापार नहीं करने हेतु आयुक्त नगर परिषद को आश्वस्त किया गया। इस मौके पर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मनीष बंसल ने सुझाव दिया कि डिस्पोजल सामग्री का गैर कानूनी व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावे, बाहर से टोंक लाये जाने वाले प्लास्टिक निर्मित सामान पर प्रतिबंध लगाया जावे, प्रशासन द्वारा इस हेतु की जा रही कार्यवाही पंचायत स्तर पर की जावे तथा यदि आमजन को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाये, तो इस समस्या से मुक्त हो सकते है। साथ ही आयुक्त नगर परिषद ने आमजन से अपील की है कि सिंगल यूज प्लास्टिक केरीबेग आदि का उपयोग नहीं करें, घर से जूट या कपड़े का थैला लेकर बाजार में खरीददारी करने जावे, यदि किसी के द्वारा प्लास्टिक सामग्री से बने सामान का उपयोग किया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जावेगी। इस अवसर पर व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनीष बंसल, महामंत्री आन्नद वर्धन बंब, डिस्पोजल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनिल जैन, किराणा व्यापार संघ अध्यक्ष निर्मल जैन, मंत्री प्रद्युम्न बंब, पवन कंटान, जीतू माहेश्वरी, गोरी शंकर, सत्यनारायण विजय, कैलाश तंवर, सत्यनारायण माहुर, सतीश जैन एवं मोनू विजय आदि व्यापार संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *