मदनगंज किशनगढ़। आयुक्त सीता वर्मा द्वारा सफाई अभियान के अन्तर्गत परिषद स्तर पर गठित टीम जिसमें अधिशाषी अभियन्ता संदीप यादव सहित, सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ताओं को वार्डों का प्रभारी बनाया जाकर उनको आवंटित वार्डों में सफाई संबंधित कार्य का स्वंय निरीक्षण किया गया। जिसमे सुभाष पार्क के बाहर सफाई और दीवारो पर रंग रोशन एवं कलर पेंटिंग व उसके पास बने टोयलेट को प्रतिदिन साफ करने के निर्देश प्रदान किये तथा मझेला रोड के आसपास लगी झाडियां को व नालियों को साफ करने हेतु स्वा. निरीक्षक को निर्देश प्रदान किये, पुरानी मिल के पास बन्द पडी केबिनों को हटाने एवं नाले की सफाई और उसके आस पास की सभी दीवारों को रंग रोशन व कलर पेटिंग करने हेतु टिमों को निर्देशित किया गया। नेहरू वाचनालय में सचालित अन्नपूर्णा रसोई की औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा वाचनालय के पीछे बने शौचालय को अच्छे से साफ सफाई और टंकी लगाने हेतु कहा तथा नेहरू वाचनालय के सामने बने शौचालयो एवं परिषद क्षेत्र में जहा भी शौचालय बने है उनकी मरम्मत एवं नियमित सफाई हेतु तकनीकी अधिकारी व स्वा. निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
परिषद क्षेत्र में चल रहे सीवर लाईन जिसमें बीएलजी नगर, खोडा जी रोड, महेश नगर, सुमेर नगर इत्यादि का कार्य किया जा रहा है उसकी जाँच की गई तथा संबंधित सीवरेज ठेकेदार को दीपावली पूर्व सडक की रिर्पेयर/ठीक करने हेतु कहा तथा न्यू हाउसिंग बोर्ड स्थित बीएलजी विहार कॉलोनी में डामरीकरण रोड का भी निरीक्षण किया गया। परिषद द्वारा कृष्णापुरी पावर हाउस से लेकर अग्रसेन सर्किल तक मुख्य मार्गा को अवरूद्ध कर कार बाजार द्वारा अस्थाई अतिक्रमण होने पर चालान काट कर संबंधित से जुर्माना वसूला गया तथा मुख्य मार्गो पर बनी होटल संचालक द्वारा गन्दगी फेलाने पर चालान किया गया। कार्य में आयुक्त के साथ संदीप यादव अधि. अभियन्ता, त्रिलोचन कुमावत सहायक अभियन्ता, नवीन खत्री क. अभियन्ता, मनोज रणवा स्वा. निरीक्षक, मुकेश लखन, राहुल जमादार इत्यादि साथ रहें।