चूरू। भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव आईएएस निधि खरे ने 24 दिसम्बर को नई दिल्ली में उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनूं के अध्यक्ष मनोज कुमार मील को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम विज्ञान भवन नई दिल्ली में होना है। मील के पास झुंझुनूं के अलावा चूरू और सीकर के जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग का भी अतिरिक्त कार्यभार है। आपको बता दें कि इस तरह का विशेष आमंत्रण प्राप्त करने वाले मील राजस्थान के एकमात्र अध्यक्ष है। वहीं झुंझुनूं को यह उपलब्धि पहली बार हासिल हुई है। एक अन्य जानकारी के मुताबिक भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग ने मनोज मील को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनूं के अध्यक्ष रहते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सर्वाधिक प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए यह अवसर दिया है। इस विशेष आमंत्रण पत्र की सूचना अध्यक्ष जिला आयोग झुंझुनूं को देने के लिए भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव आईएएस निधि खरे ने राजस्थान राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग को अर्द्धशासकीय पत्र प्रेषित किया है। जिस पर राज्य उपभोक्ता आयोग की उपपंजीयक जया चतुर्वेदी ने पत्र जारी कर जिला आयोग झुंझुनूं के अध्यक्ष मनोज मील को भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव द्वारा जारी अर्द्ध शासकीय पत्र की जानकारी दी है। ध्यान रहे झुंझुनूं उपभोक्ता आयोग गत वर्ष प्रकरणों का निस्तारण करने के मामले में प्रदेश स्तर पर प्रथम रहा है और राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्देश्य को अक्षरशः सफल बनाने व उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत त्वरित न्याय देने की पवित्र भावना को भी लागू करने का काम जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनूं ने किया ।

आयोग अध्यक्ष ने अपने नवाचारों से पेश की नई मिसाल
ram