जयपुर। जयपुर के गोनेर रोड स्थित गोविन्दपुरा रोपाडा़ में शुक्रवार को जिला जम्बूरी का रंगारंग आगाज हुआ। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली का उद्घाटन राज्य सचिव डॉ. पी.सी. जैन ने किया। सी.ओ. स्काउट शरद कुमार शर्मा ने बताया कि 18 फरवरी तक आयोजित होने वाली इस 6 दिवसीय आवासीय रैली में जयपुर जिले के कुल 20 स्थानीय संघों से लगभग 2 हजार 257 संभागी सहभागिता कर रहे हैं। सी. ओ. गाइड ऋतु शर्मा ने बताया कि उद्घाटन समारोह के पश्चात प्राथमिक सहायता, पेट्रोल पायनियरिंग, टेंट पिचिंग, ऐस्टीमेशन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गईं। 16 फरवरी (रविवार) को झांकी का प्रदर्शन, 17 फरवरी (सोमवार) को विशाल शिविर ज्वाला एवं समापन समारोह, 18 फरवरी (मंगलवार) को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। रैली शिविर के उद्घाटन समारोह में स्काउट राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत, सहायक राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) दामोदर प्रसाद शर्मा,, सहायक राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) नीता शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।

गोविन्दपुरा रोपाड़ा में जिला जम्बूरी का हुआ रंगारंग आगाज़
ram