‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में मीडिया को जानकारी देने वाली दो महिला अधिकारियों में से एक कर्नल सोफिया कुरैशी ने मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में पहली से तीसरी कक्षा तक पढ़ाई की थी और वह एक प्रतिभाशाली छात्रा थी। उनके रिश्ते के भाई ने यह जानकारी दी। उनकी बुआ के बेटे आबिद कुरैशी ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि कर्नल कुरैशी का दाखिला 1981 में छतरपुर के नौगांव के सरकारी स्कूल में कराया गया था और उन्होंने इस स्कूल में तीसरी कक्षा तक पढ़ाई की।कर्नल कुरैशी के पिता और दादा भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कर्नल कुरैशी, भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ सुर्खियों में तब आईं, जब उन्होंने बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में हिंदी में मीडिया को जानकारी दी।

कर्नल सोफिया कुरैशी ने मप्र के सरकारी स्कूल में पहली से तीसरी कक्षा तक पढ़ाई की
ram