जयपुर। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को धाबास के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय और केसर विहार में वर्षा जल संचयन के लिए बोरवेल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के मार्गदर्शन में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में “कर्मभूमि से मातृभूमि, कैच द रेन” अभियान के तहत 150 बोरवेल का निर्माण किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बारिश के पानी को संरक्षित करना और उसका दोबारा उपयोग करना है।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि वर्षा जल को बचाना और उसका संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। जल संरक्षण अब एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जन-जन की प्रेरणा बन गया है। “कर्मभूमि से मातृभूमि” एक अनूठी पहल है जो हमारी प्रकृति को सुरक्षित और संरक्षित रखने का प्रयास करती है। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में पानी की कमी को दूर करने के लिए सरकार पूरी तरह से संकल्पित है। इसके लिए नदी से नदी जोड़ो अभियान, बोरवेल निर्माण, उच्च जलाशय का निर्माण और सड़क निर्माण जैसे विकास कार्य इंटीग्रेटेड प्लानिंग के तहत किए जा रहे हैं।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सभी से गांवों में उपलब्ध कुएं, तालाब, बावड़ी और नदियों के संरक्षण के लिए सहभागिता से काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर इस पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि झोटवाड़ा के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झोटवाड़ा को एक हरा-भरा और खुशहाल विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने धाबास में बोरवेल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया
ram