कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गणेश चतुर्थी पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

ram

जयपुर। कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं। इस पावन पर्व के अवसर पर उन्होंने भगवान गणेश से सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि देशभर के मेरे परिवारजनों को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। विघ्नहर्ता और विनायक की उपासना से जुड़ा यह पावन उत्सव हम सभी के जीवन में सौभाग्य, सफलता और संपन्नता लेकर आए। गणपति बाप्पा मोरया! उन्होंने आगे कहाकि गणेश चतुर्थी नई शुरुआत और नई आकांक्षाओं के वादे का प्रतीक है। बाधाओं को दूर करने वाले विघ्नहर्ता की उपस्थिति हमें चुनौतियों से निपटने में मदद करेगी और सभी के जीवन में खुशी और समृद्धि लाएगी। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का यह संदेश गणेश चतुर्थी के मौके पर समाज को एकजुट करने और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *