कोलंबो के राष्ट्रपति नयी संसद के उद्घाटन सत्र में सरकार का लिखित नीतिगत दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे

ram

कोलंबो । राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके 21 नवंबर को दसवीं संसद के उद्घाटन सत्र में अपनी सरकार का लिखित नीतिगत दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे। संसद के प्रेस कार्यालय ने घोषणा की कि दिसानायके 21 नवंबर को अपराह्न तीन बजे नयी संसद को संबोधित करेंगे। वर्ष 1978 में अपनायी गयी राष्ट्रपति प्रणाली के बाद से यह 10वीं संसद है। दिसानायके की सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) ने बुधवार के संसदीय चुनाव में भारी जीत हासिल की और 159 सीट जीतकर दो-तिहाई बहुमत (150 सीट) से अधिक का आंकड़ा पार किया। दिसानायके ने राष्ट्रपति के रूप में सितंबर में अपने निर्वाचन के तुरंत बाद आकस्मिक चुनावों की घोषणा की थी। उनकी पार्टी ने कहा है कि राष्ट्रपति सोमवार को मंत्रालयों के उचित आवंटन के साथ एक नया प्रधानमंत्री और 25-सदस्यीय मंत्रिमंडल नियुक्त करेंगे। राष्ट्रपति का बयान परंपरा के अनुसार अध्यक्ष की कुर्सी से दिया जाएगा। उनका यह बयान संसद महासचिव कुशानी रोहनाधीरा की अध्यक्षता में सभी सदस्यों के शपथ लेने और नये अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य संबंधित अधिकारियों की नियुक्ति के बाद दिया जाएगा। दो सौ पच्चीस सदस्यीय सदन में 150 से अधिक नये चेहरे चुनकर आये हैं और इनके लिए 25, 26 और 27 नवंबर को समावेशन सत्र रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *