ट्रंप ने चेताया तो ढीले पड़े कोलंबिया के तेवर, प्रवासी मुद्दे पर झुके पेट्रो

ram

अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप ने एक के बाद एक कई कड़े और बड़े फैसले लेकर दुनियाभर के देशों की टेंशन बढ़ा दी है। इसी बीच कोलंबिया और यूएस के बीच तनाव भी बढ़ गया। दरअसल, अमेरिका ने प्रवासियों से भरे दो मिलिट्री प्लेन कोलंबिया को भेजे थे, जिन्हें उतरने की इजाजत कोलंबिया ने दी ही नहीं। जिसके बाद ट्रंप ने कोलंबिया पर भारी टैरिफ के साथ प्रतिबंध लगा दिया। प्रतिबंध लगते ही कोलंबिया ने यू टर्न ले लिया। प्रवासियों की वापसी पर ट्रंप की शर्तों पर अब सहमत भी हो गया। जिसके बाद ट्रंप ने कोलंबिया पर लगाए गए प्रतिबंधों को निलंबित करने की घोषणा कर दी है। व्हाइट हाउस का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बड़े प्रतिबंधों की धमकी के बाद कोलंबिया पीछे हट गया और सैन्य उड़ानों में स्वदेश लौटे नागरिकों को स्वीकार करने पर भी सहमत हो गया है।
कोलंबिया की सरकार ने निर्वासित शरणार्थियों से भरे अमेरिकी विमानों को कोलंबिया में उतरने की इजाजत नहीं दी थी। उनका कहना था कि जिन विमानों से प्रवासियों को लाया गया था वे सैन्य विमान थे। कोलंबिया के राष्ट्रपति पैट्रो ने कहा था कि वे अपने नागरिकों को सिविल विमान से लाने पर स्वीकार करेंगे। उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। प्रवासियों को सम्मान और गरिमा के साथ वापस भेजा जाना चाहिए। कोलंबिया सरकार के इस बयान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया साइट ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा कि हम कोलंबिया को उसकी कानूनी जिम्मेदारी को अनदेखा करने की इजाजत नहीं देंगे। कोलंबिया को जबरन अमेरिका भेजे गए अपराधियों को वापस लेना पड़ेगा। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कोलंबिया के अधिकारियों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाएगा और तत्काल उनका वीजा रद्द किया जाएगा। ये प्रतिबंध कोलंबिया के साथ साथ उसके सहयोगियों और समर्थकों पर भी लागू होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *