कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय मॉनिटरिंग एवं रिव्यू कमेटी की बैठक

ram

उदयपुर। दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की जिला स्तरीय मॉनिटरिंग एवं रिव्यू कमेटी की बैठक शुक्रवार को बैंक प्रशासक एवं जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में हुई। बैंक के प्रबंध निदेशक अनिमेष पुरोहित ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दी राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लि.जयपुर के द्वारा विकासोन्मुखी कार्य योजना (डी.ए.पी.) के अन्तर्गत दिये गये लक्ष्यों के विरूद्ध त्रैमास दिसंबर 2024 तक की उपलब्धियों पर चर्चा की गई।
बैठक में बैंक प्रशासक ने बिन्दुवार बैंक की प्रगति की जानकारी ली। इसके अन्तर्गत प्रबन्ध निदेशक ने बैंक की हिस्सा पूंजी में 37.45 लाख की वृद्धि, अमानतों में 604.89 लाख की वृद्धि, उधार ऋण के स्तर में 3882.02 लाख की वृद्धि, ऋण बकाया के स्तर में 4875.00 लाख की वृद्धि तथा बैंक की कार्यशील पूंजी में रूपए 5411.11 लाख की वृद्धि की जानकारी प्रस्तुत की। इसके साथ राज्य सरकार की बजट घोषणा के अन्तर्गत गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना की प्रगति तथा दीर्घकालीन कृषि/अकृषि ऋण ब्याज अनुदान योजना के संबंध में भी विस्तृत विवरण दिया। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पैक्स कम्प्यूटराइजेशन योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बैंक प्रबंध निदेशक ने बताया कि बैंक कार्यक्षेत्र के उदयपुर, सलूंबर, राजसमंद एवं धरियावद (प्रतापगढ़) की शाखाओं के अधीन कुल 360 पैक्स-लैम्पस के कम्प्यूटराइजेशन के लक्ष्य के विरूद्ध 261 पैक्स/लेम्पस् का कम्प्यूटराइजेशन कार्य सम्पूर्ण हो चुका है।
कलेक्टर ने वार्षिक कार्य योजना के अन्तर्गत आवंटित सभी लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने तथा राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अंतर्गत योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अधिकाधिक पात्र कृषकों/सदस्यों को लाभान्वित करने व पैक्स कम्प्यूटराइजेशन का कार्य भी प्राथमिकता से सम्पन्न करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां खण्ड उदयपुर श्रीमती गुन्जन चौबे, शीर्ष सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल खटीक, केंद्रीय सहकारी बैंक के मुख्य प्रबन्धक के.एल.शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक वैभव गौड़, प्रबंधक (साख्यिंकी) हितेश कुमार पांचाल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *