कलेक्टर ने ली जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक, योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

ram

पाली। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल नशा मुक्ति के लिए जारी संयुक्त कार्य योजना एक युद्व नशे के विरुद्ध को लेकर बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत किशोर न्याय अधिनियम, 2015 संशोधित अधिनियम, 2021 व आदर्श नियम, 2016 संशोधित नियम, 2022 तथा पोक्सो अधिनियम का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन एवं बाल कल्याण समिति के त्रैमासिक रिव्यू के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई की तथा जिले में बाल नशा मुक्ति की प्रभावी रोकथाम के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी एक युद्ध नशे के विरुद्ध ज्वान्इट एक्शन प्लान की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में पोक्सो अधिनियम, 2012 के प्रावधानों का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा कर पुलिस विभाग को आवश्यक निर्देश दिए तथा कहा कि पोक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज होते ही बाल संरक्षण ईकाई विभाग को सूचित करें ताकि वे भी नियमानुसार कार्यवाही कर सकें। बैठक में बाल कल्याण समिति, पाली के समक्ष प्राप्त पोक्सो प्रकरणों एवं इन प्रकरणों में पोक्सो पीड़ित की सहायता के लिए बाल कल्याण समिति, पाली द्वारा नियुक्त बाल मित्र (सपोर्ट पर्सन) की समीक्षा की गई। बैठक में नालसा ऐप की प्रगति, किशोर न्याय बोर्ड गठन व पदों की स्थिति, संस्थागत देखरेख, गैर संस्थागत देखरेख, बाल देखरेख संस्थान के निरीक्षण की स्थिति, बाल श्रम एवं बाल विवाह रोकथाम के लिए जारी निर्देशों के साथ ही बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, पाली जिले में डीसीपीयू अन्तर्गत चाइल्ड हेल्प लाईन के संचालन की समीक्षा।
बैठक में पाली जिला संभाग घोषित होने से संभाग स्तरीय जिले पर बालिका गृह संचालन के लिए भूमि आवंटन के बारे में भी समीक्षा की गई, जिसमें कलेक्टर ने भूमि के लिए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान बाल नशा मुक्ति की प्रभावी रोकथाम के लिए एनसीपीसीआर द्वारा जारी एक युद्ध नशे के विरूद्ध ज्वाईन्ट एक्शन प्लान की त्रैमासिक समीक्षा की कर संबंधित विभागों को आवष्यक निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम (सीलिंग) भवानीसिंह पंवार, डीएसपी, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक टीना अरोड़ा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जेपी अरोड़ा, सीडब्ल्यूसी सदस्य जितेन्द्र परिहार, जेजेबी सदस्य पुष्पलता टाक, डिप्टी सीएमएचओ डॉ.विजेन्द्रपालसिंह चूण्डावत, शिक्षा विभाग से डीईओ राहुल राजपुरोहित, औषधि नियत्रंण विभाग से डीसीओ माधोसिंह, आबकारी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग (आईसीडीएस एवं महिला अधिकारिता विभाग) आदि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *