कोटा। लाडपुरा पंचायत समिति के अंतर्गत ग्राम गोपालपुरा में मंगलवार को कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
पुरातत्व बावड़ी और रेलवे मार्ग पर विशेष निर्देश
कलेक्टर डॉ. गोस्वामी ने गोपालपुरा की पुरातत्व बावड़ी का अवलोकन किया और इसके संरक्षण और सुधार के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने गोपालपुरा से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग को शीघ्र पूरा करने के लिए भी निर्देश दिए।
41 प्रकरणों पर की गई कार्रवाई
अतिरिक्त विकास अधिकारी सत्येंद्र मीणा ने जानकारी दी कि जनसुनवाई के दौरान कुल 41 प्रकरण सामने आए। सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
मनरेगा कार्यों के लिए निर्देश
कलेक्टर ने मनरेगा के तहत इंटरलॉकिंग के कार्य के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को विशेष प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति मिल सके।
योजनाओं की जानकारी और समन्वय पर जोर
कलेक्टर डॉ. गोस्वामी ने जनसुनवाई के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समय-समय पर ग्रामीणों के बीच जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुना जाए और उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाए।
बिजासन माता के दर्शन और मंगल कामना
कलेक्टर ने गोपालपुरा में स्थित बिजासन माता के दर्शन कर प्रदेशवासियों और कोटा जिले के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी गजेंद्र सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी सत्येंद्र मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय समन्वय के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए।

कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिए आवश्यक निर्देश
ram


