कलक्टर ने किया एमबीएस एवं जेके लोन चिकित्सालयों का निरीक्षण

ram

कोटा। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने महाराव भीमसिंह चिकित्सालय (एमबीएस) एवं जेके लोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के पूरे परिसर का एक मास्टर प्लान तैयार करने और आगामी 15-20 वर्ष तक होने वाले चिकित्सालय परिसर के विकास कार्य उसी मास्टर प्लान को ध्यान में रखकर करवाने के निर्देश दिए, ताकि परिसर में बेतरतीब निर्माण कार्य नहीं हों।
डॉ. गोस्वामी ने ये निर्देश सोमवार को जेके लोन एवं एमबीएस हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने जेके लोन हॉस्पिटल के कॉरिडोर एवं हर वार्ड का फ्लोरिंग एवं सौंदर्यकरण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी अभियंताओं को दिए। उन्होंने एमबीएस अस्पताल परिसर में भी वार्ड एवं कॉरिडोर का फ्लोर सही करने, फॉल सीलिंग सहित अन्य सौंदर्यकरण कार्यों के संबंध में निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सबसे पहले जेके लोन हॉस्पिटल पहुंचे और वहां द्वितीय तल पर स्थित आईसीयू वार्ड एवं आईसीयू को शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ. निर्मला शर्मा को कहा कि जो कमरे बने हुए हैं और जहां सभी सुविधा उपलब्ध है उन्हें फंक्शनल बनाएं, ताले में बंद नहीं रखें। प्रथम तल पर नीकू-पीकू के पास स्थित 110 नम्बर के कमरे को स्टोर रूम की तरह इस्तेमाल करने पर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि इसका सही इस्तेमाल किया जाए। डॉ. गोस्वामी ने एंटीनेटल, ओपीडी, पोस्टनेटल वार्ड, गायनिक वार्ड सहित अन्य वार्डों का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में सभी शौचालयों का रिनोवेशन करने के भी निर्देश दिए।
डॉ. गोस्वामी ने एमबीएस हॉस्पिटल में महिला वार्ड, नैत्र वार्ड एवं आईसीयू सहित अन्य वार्डों, कॉरिडोर का निरीक्षण किया। के बाहर सड़क पर सीमेंट ब्लॉक लगाकर उसे सही करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए।
उन्होंने जेके लोन हॉस्पिटल परिसर स्थित महिला आश्रय स्थल, एमबीएस हॉस्पिटल परिसर स्थित रैन बसेरा और अन्नपूर्णा रसोई देखी और नगर निगम उत्तर आयुक्त को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
दौरे में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संगीता सक्सेना, जेके लोन की अधीक्षक डॉ. निर्मला शर्मा, एमबीएस के अधीक्षक डॉ. धर्मराज मीणा सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *