कोटा। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं अंतर विभागीय समन्वय समीक्षा बैठक सोमवार को कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारू बनाने के संबंध में जिला कलक्टर ने दोनों नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर का राउंड लेकर कचरे का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। दीपावली के बाद बढ़े प्रदूषण के मद्देनजर एंटी स्मॉगिंग नियमित कराई जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में सौंदर्यकरण के कार्य को अभियान के रूप में लेते हुए पोस्टर इत्यादि हटाए जाएं और प्रमुख मार्गों के इर्द-गिर्द सौंदर्यकरण किया जाए। डिफेसमेंट करने वालों को नोटिस थमाया जाए। यह भी निर्देश दिए कि कचरा जलाते पाए जाने पर पहले समझाइश की जाए और पुनरावृत्ति करने पर कार्रवाई की जाए। रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था भी नियमित शुरू कराई जाए। व्यापार मंडलों के साथ बैठक कर आवश्यकतानुसार डस्टबिन रखवाने और सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए गंभीरता से कार्य किया जाए।
डॉ. गोस्वामी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को डेंगू की स्थिति का विश्लेषण एवं गत् वर्षों से तुलानात्मक अध्ययन करने के निर्देश दिए ताकि बीमारियों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति बनाई जा सके। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि आगामी दिनों विवाह आदि आयोजनों के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की सैम्पलिंग जारी रखी जाए। इसके लिए मैरिज गार्डन एवं अन्य विवाह स्थलों पर निरंतर चैकिंग की जाए। कलक्टर ने समर्थन मूल्य पर खरीद की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। आपदा राहत के तहत कराए जा रहे मरम्मत एवं रख-रखाव कार्य की समीक्षा कर निर्देश दिए कि संबंधित विभाग कार्यों का पूर्व और कार्य पूर्णता पश्चात् निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित कराएं।
नशामुक्ति गतिविधियों को प्रभावी बनाएं
नार्को कार्डिनेशन संबंधी बैठक में जिला कलक्टर ने नशामुक्ति के संबंध में की गई कार्रवाई की समीक्षा कर निर्देश दिए कि नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री एवं आपूर्ति के स्थानों को चिन्हित कर निरंतर कार्रवाई की जाए। शिक्षण संस्थानों में सप्ताह में एक बार नशे के विरूद्ध वातावरण निर्माण एवं जागरूकता की गतिविधियां की जाएं। नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाए। कोचिंग संस्थानों में भी पुलिस और नोडल अधिकारी आपसी समन्वय कर विद्यार्थियों के साथ नशा मुक्ति पर विशेष सत्र आयोजित कराएं। कच्ची बस्तियों और नशा प्रभावित क्षेत्रों में भी जागरूकता की गतिविधियां की जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अनिल सिंघल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला, नगर निगम आयुक्त उत्तर अशोक त्यागी, नगर निगम आयुक्त दक्षिण अनुराग भार्गव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलक्टर ने दिए निर्देश
ram