जायल। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने शनिवार को जायल नगरपालिका क्षेत्र में चल रहे शहरी सेवा शिविर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजना का लाभ आमजन तक समय पर और पारदर्शी तरीके से पहुंचे। कलेक्टर पुरोहित ने नगरपालिका शिविर स्थल पर हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर आवेदनकर्ताओं से संवाद किया और व्यवस्थाओं पर फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से पट्टों के लंबित प्रकरण, जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीकरण, भवन निर्माण स्वीकृति, फायर एनओसी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना और स्वच्छ भारत मिशन 2.0 से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से निपटाया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मूलभूत शहरी कार्यों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि लोगों को योजनाओं की जानकारी और आवेदन भरने में पूरा सहयोग दिया जाए। शिविर के दौरान जिला कलेक्टर ने आमजन से प्रत्यक्ष संवाद कर व्यवस्थाओं पर उनकी राय जानी और सुझाव भी लिए। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर पुरोहित ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लाभार्थियों को प्रथम किस्त का वितरण कर योजनाओं को धरातल पर लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया। इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम रजत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

जायल में शहरी सेवा शिविर का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, योजनाओं के लाभ हर घर तक पहुँचाने के दिये निर्देश
ram


