दौसा। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मंगलवार को दौसा के गेटोलाव धाम पर जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ,पूर्व विधायक शंकर शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक शंकर शर्मा ने कहा कि राज के साथ राम और राम के साथ राज हो जाए तो जनता अपने आप ही खुश हो जाती है । राजस्थान के ऊपर जो इंद्र देवता ने मेहरबानी की है और दौसा में जो मेहरबानी बरसात के द्वारा हुई है जो आपने देखा कि जेठालाल धाम दौसा का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है। जिसमें कितना जबरदस्त पानी आया है यहां पर कमल खिल चुका जहां लोग पानी को तरसते थे वहां पर कमल खिल जाए यह आशीर्वाद भगवान का मिल रहा है। इसलिए हम चाहते हैं कि स्वच्छता ही सेवा एक पेड़ मां के नाम अभियान में जनता स्वच्छ रहे स्वस्थ रहे।

गेटोलाव में कलेक्टर देवेंद्र कुमार व पूर्व विधायक शंकर शर्मा ने किया पौधारोपण
ram