जयपुर। उत्तर भारत से लगातार आ रही बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में सर्दी को तेजी से बढ़ा दिया है। तापमान में अचानक आई गिरावट के बाद अब राज्य के 12 शहरों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। अलवर, उदयपुर और झुंझुनूं में शनिवार की रात सीजन की सबसे ठंडी रही। वहीं बारां और करौली में पहली बार तापमान 10 डिग्री से नीचे गिरा। शेखावाटी में पारा सबसे तेज गिरा सर्द हवाओं का सबसे ज्यादा असर शेखावाटी और आस-पास के जिलों में देखने को मिला। सीकर में राज्य का सबसे कम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया। फतेहपुर में 7.4 और दौसा में 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा। लगातार उत्तरी हवाएं चलने के कारण यहां तापमान में हर दिन गिरावट हो रही है।इन शहरों में इतनी रही ठंड उदयपुर – 9.5°Cअजमेर – 8.1°Cअलवर – 8.5°Cपिलानी – 9.5°Cचूरू – 9.3°Cबारां – 9.7°Cसिरोही – 8.1°Cकरौली – 9°Cझुंझुनूं – 9.6°C वहीं कोटा (13.4), जयपुर (13), गंगानगर (12.2) और प्रतापगढ़ (11.3) में तापमान 10 डिग्री से ऊपर रहा, लेकिन सामान्य से काफी नीचे दर्ज हुआ। सामान्य से 9 डिग्री तक नीचे गया तापमान बर्फीली हवाओं के प्रभाव से कई जिलों में पारा सामान्य से काफी नीचे पहुंच गया। अजमेर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 9.2 डिग्री, सीकर में 7.1, कोटा में 4.8, टोंक में 4.1 और जोधपुर में 4.4 डिग्री कम दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार यह गिरावट अगले सप्ताह भी जारी रह सकती है। दिन में धूप से थोड़ी राहत हालांकि रातें जमाने वाली हो रही हैं, लेकिन दिन में आसमान साफ रहने और धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो रही है। सिरोही में अधिकतम तापमान 1.8 डिग्री बढ़कर 31.5 डिग्री तक पहुंच गया। जालोर में 31.8, जैसलमेर में 32.4 और बाड़मेर में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।अगले सप्ताह बड़ा बदलाव नहीं मौसम केंद्र जयपुर ने अनुमान जताया है कि अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम बना रहेगा। रात के तापमान में बड़ी गिरावट और दिन में हल्की गर्माहट का सिलसिला जारी रहेगा। बारिश या बादलों की कोई संभावना फिलहाल नहीं है।

राजस्थान में ठंड का प्रकोप बढ़ा : 12 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे, अलवर-उदयपुर-झुंझुनूं में सीजन की सबसे सर्द रात
ram


