नई दिल्ली। खूबसूरत दिखने के लिए क्या-क्या नहीं करना पड़ता है। सुंदर दिखने की चाह में कभी बालों को कटवाते है तो कभी स्किन केयर पर फोकस करते हैं। ज्यादातर महिलाएं अपने आइब्रो को बनवाती है,जिससे सुंदरता में चार-चांद लग जाए। घनी, सुंदर और परफेक्ट आइब्रो आपके चेहरे सुंदरता बढ़ाती है और आकर्षक बनाती है। अक्सर होता है कि थ्रेडिंग बनाने, हार्मोनल बदलाव और पोषण की कमी के कारण आईब्रो की बाल झड़ने लगते हैं, जिससे चेहरे का लुक बदल जाता है। आईब्रो को घना बनाने के लिए आप नारियल तेल और अरंडी का तेल का यूज करते होंगे। हालांकि, कभी आपने सोचा है कि नारियल तेल और अरंडी के तेल में कौन-सा आइब्रो के लिए सबसे फायदेमंद है। आइए आपको बताते हैं आइब्रो के लिए नारियल तेल और अरंडी का तेल कौन-सा बेहतर है।
आइब्रो के लिए नारियल तेल के फायदे
– नारियल तेल में लॉरिक एसिड और विटामिन ई होता है, जो कि आइब्रो को पोषित करती है। इसके यूज से भौंहों के हेयर्स मजबूत होते हैं।
– नारियल तेल में एंटीबैक्टीरिय और एंटीफंगल के गुण होते है, जो आइब्रो के बलों को इंफेक्शन से बचाते हैं, जिससे उनके झड़ने की समस्या कम रहती है।
– यह आइब्रो की ड्राईनेस और बालों के झड़ने की समस्या को दूर करता है, यह स्किन को नेचुरल तरीके से मॉइस्चराइज करता है।
– नारियल तेल में बालों में कभी प्रोटीन खत्म नहीं होने देता, जिससे बाल टूटने की समस्या कम होती है और घने बनें होते है।
आइब्रो के लिए अरंडी तेल के फायदे
– अरंडी का तेल में रिनिकोलिक एसिड ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर बालों की जड़ों को एक्टिव करता है, जिससे नए बाल उगने लगते हैं।
– इस तेल की मदद से आइब्रो घनी और मोटी होती है।
– अरंडी के तेल में विटामिन ई, ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन पर्याप्त मात्रा में पाई जाती है, जो बालों को गहराई से पोषण देता है।
नारियल तेल और अरंडी तेल में कौन-सा बेहतर?
– नारियल के तेल में लॉरिक एसिड और विटामिन ई होता है, बल्कि अरंडी का तेल रिनिकोलिक एसिड, विटामिन ई और ओमेगा-3 फैटी एसिड के गुणों से भरा होता है।
– नारियल का तेल लाइट और आसानी से अवशोषित होने वाला है, जबकि अरंडी का तेल गाढ़ा और ज्यादा चिपचिपा है।
– आइब्रो पर नारियल का तेल लगाने से शायद ही धीमे ग्रोथ हो, लेकिन फायदा होता है, वहीं अरंडी का तेल प्रभावी होता है।
– नारियल का तेल आप रोजाना यूज कर सकते हैं और अरंडी का तेल हफ्ते में 2 या 3 बार ही करना चाहिए।



