जयपुर। राज्य सरकार द्वारा 2 से 15 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे ‘सहकार सदस्यता अभियान’ के तीसरे दिन शनिवार को प्रदेश भर में 641 पैक्स के स्तर पर शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में आमजन और सहकार बंधुओं की बड़ी संख्या में भागीदारी हो रही है और सहकारिता विभाग से संबंधित कार्य अभियान के माध्यम से तीव्र गति से सम्पन्न हो रहे हैं। अभियान के अंतर्गत प्रारम्भिक तीन दिवसों में 1,682 पैक्स में शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, पैक्सविहीन ग्राम पंचायतों में ‘ग्रामीण सेवा शिविरों’ के अंतर्गत अभियान से संबंधित गतिविधियां संपादित की जा रही हैं। प्रस्तावित नवीन सहकारी कानून के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी जनसाधारण को उपलब्ध करवाना ‘सहकार सदस्यता अभियान’ के अंतर्गत एक प्रमुख गतिविधि है। शिविरों में आमजन को पम्फलेट वितरण तथा विचार-विमर्श सत्रों के माध्यम से नवीन कानून के प्रावधानों से अवगत करवाया जा रहा है। शनिवार को आयोजित शिविरों में 20 हजार से अधिक लोगों को प्रस्तावित नवीन सहकारी कानून की जानकारी प्रदान की गई। अब तक 1.90 लाख से अधिक लोगों को प्रस्तावित कानून के प्रावधानों से अवगत करवाया जा चुका है। इसी प्रकार, अभियान के अंतर्गत 4 अक्टूबर तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लम्बित आवेदनों में से 16 हजार 432 पात्र कृषकों की आधार सीडिंग तथा 7,748 पात्र कृषकों की ई-केवाईसी का कार्य किया जा चुका है। प्रदेश में वर्तमान में 2,173 ग्राम पंचायतें पैक्सविहीन हैं, जिनमें से 1,340 में सर्वे की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है तथा 837 पैक्स के लिए जिला स्तरीय कमेटी की बैठकें भी आयोजित हो चुकी है। अभियान के अंतर्गत नवीन पैक्स गठन की प्रक्रिया तेज गति से पूरी की जा रही है। वहीं, गोदाम निर्माण हेतु 1,141 पैक्स एवं केवीएसएस द्वारा भूमि आवंटन के लिए आवेदन किया जा चुका है। अभियान के अंतर्गत सहकारी समितियों से अधिक से अधिक नये सदस्य जोड़ने के लिए भी पुरजोर प्रयास किये जा रहे हैं।

सहकार सदस्यता अभियान’ -शनिवार को 641 पैक्स में हुआ शिविरों का आयोजन -अभियान के अंतर्गत तीव्र गति से सम्पन्न हो रहे सहकारिता विभाग से संबंधित कार्य
ram