जयपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने शनिवार को उप जिला अस्पताल, चाकसू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवदासपुरा (खंड चाकसू) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीलवा समेत जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने हीटवेव संबंधित तैयारियों का जायजा लेकर चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में मौसमी बीमारियों संबंधी पुख्ता व्यवस्थाओं हेतु निर्देश दिए। उन्होंने हीट वेव से सम्बंधित समस्त आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया जाकर कूलर, पंखे, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, संस्थान में रोगी के उपचार हेतु आपातकालीन किट, ओआरएस एवं साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उप जिला चिकित्सालय चाकसू में वार्डों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से बात कर मिल रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में बात की। हीट वेव से संबंधित तैयारियों के निरीक्षण के दौरान एक वार्ड में दो कुलर लगे हुए पाए गए, जिनमें से एक कूलर खराब पाए जाने पर वार्ड में तुरंत प्रभाव से जंबो कूलर लगाए जाने के निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने डीडीसी स्टोर का निरीक्षण किया और दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता संबंधी निर्देश दिए। इसके बाद का निरीक्षण किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदलाई में हीट वेव से संबंधित तैयारी का का जायजा लेते हुए, यहां पर चिकित्सक नहीं होने के कारण डॉक्टर दीपक शर्मा चिकित्सा अधिकारी (उप जिला चिकित्सालय, बगरू) को तत्काल प्रभाव से पीएचसी चंदलाई पर उपस्थिति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। संस्था पर वार्ड बॉय न होने के कारण शिवदासपुरा में पद स्थापित वार्ड बॉय को सप्ताह में 1 दिन के लिए पीएचसी चंदलाई में लगाने हेतु खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी चाकसू को निर्देशित किया गया।
साथ ही उन्होंने डेंगू, चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस, मलेरिया और स्वाइन फ्लू जैसी मौसमी बीमारियों की समीक्षा कर संस्थान में आने वाले रोगियों को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही कार्मिकों को निर्धारित गणवेश में समय पर कार्यालय उपस्थित रहकर सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं को सुचारू रखने के लिए निर्देशित किया।