फलोदी। शहर के बापू नगर स्थित रक्षक सेवा संस्थान नशा मूक्ति एवं पुनर्वास केंद्र की मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अभिषेक अग्रवाल द्वारा वहां की व्यवस्थाएं जांची गई। इस दौरान डॉ अभिषेक अग्रवाल द्वारा केंद्र में भर्ती यूवाओ से सवांद भी किया गया ओर सरकार की योजनाओं से पूरा लाभ दिलाने के लिए संस्थान को जोड़ने का भरोसा दिलाया। केंद्र का व्यवस्थाओं को देखकर सराहना की। इस दौरान मनोरोग विशेषज्ञ डॉ चंद्रशेखर गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हूवे नशा मुक्त हो रहे युवाओं से आग्रह किया नशा मुक्त होने के पश्चात जब वापस अपने घर जाते है तो आप गलत संगत से दूर रहे परिवार वालो के साथ अपनी जिमेदारियो के साथ जूड़े रहे ताकि वापस दुबारा से नशा की तरफ नही जाए । डॉ हरीश पालीवाल ने सभी नशामुक्त हो रहे भाईयो को नशा छोड़कर अन्य नशेबाज को नशामुक्त बनने के लिए प्रेरणा देने की अपील की। अंत मे संस्था के संचालक भास्कर पुरोहित ने सभी डॉक्टर्स का आभार व्यक्त किया सभी डॉक्टर्स को यथा संभव सहयोग की अपील की। इस अवसर पर सेंटर इंचार्ज कपिल पंवार, हरीश थानवी, नरेंद्र जैन, जितेंद्र पुरोहित, ताराचंद सोनी व संरक्षक देवेंद्र जांगिड़ उपस्थित रहे।

सीएमएचओ ने जांची नशा मुक्ति केंद्र की व्यवस्थाएं
ram