पुलिसकर्मियों के होली बहिष्कार से पूर्व सीएम गहलोत चिंतित, बोले सरकार मांगें हल करे

ram

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों द्वारा होली के बहिष्कार को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप करने और पुलिसकर्मियों की लंबित मांगों को सकारात्मक रूप से हल करने की अपील की है।
गहलोत ने कहा कि प्रदेशभर में पुलिसकर्मियों ने होली के दिन शांतिपूर्वक एवं उल्लासपूर्ण माहौल बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन अपनी विभिन्न लंबित मांगों के चलते आज वे होली का बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि डीपीसी से प्रमोशन, मैस भत्ते में वृद्धि, साप्ताहिक अवकाश जैसी मांगों पर तत्काल विचार किया जाए।
गहलोत ने कहा कि होली साल में एक बार आने वाला बड़ा त्योहार है। पुलिसकर्मियों की ये वाजिब मांगें विधानसभा में भी उठाई गई हैं और आगे भी हम मजबूती से सरकार के समक्ष इन्हें रखेंगे। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से बहिष्कार पर पुनर्विचार करने और अपने परिजनों व साथियों के साथ होली मनाने की अपील भी की। इस मुद्दे पर सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन पुलिसकर्मियों की नाराजगी को लेकर सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *