पाली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नवविवाहित महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हटाने व पंजीयन के लिए शनिवार से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पाली के समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष कलस्टर कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पाली अशोक कुमार विश्नोई ने बताया कि नव विवाहित महिलाओं के पंजीयन के लिए शनिवार-रविवार दो दिन सभी मतदान केन्द्रों पर प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदाता सूचियों में नाम हटाने व जोड़ने की प्रक्रिया की जाएगी। कलस्टर कैम्प में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी, राजीविका, स्वयं सहायता समूह, ग्राम विकास अधिकारी समेत कई कार्मिक पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस कैम्प में नव विवाहिताओं के अलावा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची में जोड़े व हटाएं जाएंगे।


