वैर . थाना परिसर वैर में चुनाव2023 व त्योहारों को ध्यान में रखते हुये सीएलजी, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र एवम ग्राम रक्षकों की मीटिंग आयोजित की गई।
मीटिंग में तहसीलदार सुरेंद्र कुमार आर्य , एडिशनल एसपी लाखन सिह मीना , सीओ सीताराम बेरवा, एसएचओ बिनोद कुमार सहित सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक व सुरक्षा सखी की मौजूदगी रही।
बैठक में शांति पूर्ण व शतप्रतिशत मतदान करने, त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने और बाजार में मोटर साईकिलों से लगने वाले जाम से अवगत कराया
व महिलाओं की सुरक्षा इत्यादि मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक मे सीएलजी सदस्यों से अधिकारियों ने किसी भी घटना को लेकर तुरंत सूचना देने की बात कही।
सूचना तुरंत मिलने पर समय पर कार्यवाई करना आसान होता है। सीएलजी सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं को लेकर अधिकारियों ने उनके शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।