बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशानुसार जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार तथा नगर परिषद के अधिकारी सफाई व्यवस्था एवं छोटे-बड़ें बरसाती नालों में पानी की निकासी को लेकर निरीक्षण पर रहे।
जिला कलक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को बारां जिले के नालों एवं सीवरेज चैंबर्स की साफ-सफाई जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत नगर परिषद क्षेत्र में नालों एवं सीवरेज की सफाई को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है, ताकि मानसून के दौरान जल भराव की समस्या उत्पन्न नहीं हो। हालांकि पूर्व में भी छोटे-बड़े नालों की साफ-सफाई की गई थी। इसी तरह, अंता, मांगरोल, सीसवाली, अटरू, छबड़ा, छीपाबड़ौद तथा किशनगंज में भी युद्धस्तर पर नालों की सफाई जारी रही। जिला कलक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को सफाई के दौरान नालों से निकलने वाले कीचड को त्वरित हटाने के भी निर्देश दिए है।
जेसीबी मशीन व नाला टीम द्वारा सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, स्वास्थ्य निरीक्षक की उपस्थिति में मॉनिटरिंग की जा रही है। नाला सफाई के दौरान नगर परिषद ने आमजन से अपील की है कि नाले पर पक्के निर्माण को स्वयं हटा ले ताकि नाले की तलछट सफाई करवाई जा सके।
बारां जिले में युद्ध स्तर पर हो रही नालों एवं सीवरेज की सफाई
ram