सीकर। सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों में सीएलसी द्वारा संचालित सीबीएसई स्कूल सीआईएस के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ठ परिणाम की श्रृंखला को बरकरार रखा है। परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईएस निदेशक समर चौधरी ने बताया की कक्षा 12 में दिया सिंवर ने 95.60, रक्षिता सिंह ने 93.60, गौरव मीणा ने 92.20, आशीष कुमार ने 91.60, अनीता यादव ने 91.40, नेहा स्वामी ने 91.20, पुनीत ने 91.20, धीरज कुमार ने 90.60, अजय कुमार ने 90.20, निशी गर्ग ने 90.20 तथा लोकेश कुमार ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। सीआईएस प्रिंसिपल सुषमा भदौरिया ने बताया कि कक्षा 12 में 12 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 31 छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक तथा 50 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। इसी प्रकार कक्षा 10 के परिणाम में लक्ष्य ने 93.20, अर्जुन ने 92.80, शुभम शर्मा ने 92.40, मनीष कड़वासरा ने 90.40 तथा तन्मय बराला ने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। कक्षा 10 में 5 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 13 छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक तथा 27 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। सीआईएस निदेशक समर चौधरी ने बताया की सीआईएस में नए सत्र की कक्षाएं सुचारू रूप शुरू हो चुकी है तथा सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। शानदार परिणाम के अवसर पर विद्यालय में खुशी का माहौल रहा तथा सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए परिणाम का जश्न मनाया। इस अवसर पर सीआईएस परिवार ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परिणाम में सीआईएस का दबदबा
ram


