चूरू एसडीएम ने उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में सुने जन अभाव- अभियोग, अधिकारियों को दिए निर्देश

ram

-आमजन को मिले बेहतर सुविधाएं, परिवादों का हो समयबद्ध निस्तारण : बिजेन्द्र सिंह

चूरू। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन के परिवादों के त्वरित व संवेदनशीलता के निस्तारण के क्रम में गुरुवार को चूरू उपखंड अधिकारी बिजेन्द्र सिंह ने चूरू पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित कर जन अभाव-अभियोग सुने।
इस मौके पर प्रधान दीपचंद राहड़, विकास अधिकारी महेन्द्र भार्गव सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि आमजन को बेहतरीन सुविधाएं मिले और उनके परिवादों में यथाशीघ्र कार्यवाही होकर संतुष्टि स्तर तक निस्तारण हो। अधिकारी अपने विभाग से संबंधित शिकायतों का नियमित एनालिसिस करें और समयबद्ध निस्तारण के साथ आमजन को राहत दें। शासन-प्रशासन आमजन की सुविधाओं के प्रति गंभीर है। इसलिए किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर चूरू प्रधान दीपचंद राहड़ ने कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनकर समाधान के साथ उन्हें राहत देें। समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता रखें तथा सुनिश्चित करें कि आमजन अपने परिवादों को लेकर अनावश्यक परेशान न हो। फरियादियों की समस्याओं को सुनें और यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर समुचित निस्तारण करें।
इस अवसर पर फरियादियों ने बिजली, पेयजल पूर्ति, पेंशन, सफाई व्यवस्था, राजस्व सहित आवश्यक सेवाओं के परिवाद प्राप्त हुए, जिन पर एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।
इस दौरान तहसीलदार महावीर मीणा, रतननगर ईओ जुबेर, पीएचईडी एक्सईएन प्रेम कुमार, सानिवि एईएन चंचल, एईएन मुकेश देवड़ा, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार, डॉ संजय तंवर, डॉ सुनील मेहरा, डॉ ओमप्रकाश, नगरपरिषद एक्सईएन पूर्णिमा यादव, रेंजर दीपचंद यादव, डिस्कॉम एईएन मुकेश देवड़ा, निजी सहायक सुरेश कुमार, कृष्णा, मनोज मीणा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *