चूरू: अतिवृष्टि प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए सरकार संवेदनशील— सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने चूरू जिले के अतिवृष्टि प्रभावित सुजानगढ़ उपखंड क्षेत्र का किया दौरा

ram

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं चूरू जिला प्रभारी मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने शनिवार को चूरू जिले के अतिवृष्टि प्रभावित सुजानगढ़ उपखंड क्षेत्र का दौरा किया तथा जल प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन कर स्थितियों का जायजा लिया। इसी के साथ प्रभावितों से रूबरू होकर संवाद किया तथा त्वरित राहत का आश्वासन दिया।

सरकार संवेदनशील, अतिवृष्टि प्रभावित लोगों को राहत के लिए कर रही सतत प्रयास—
श्री अविनाश गहलोत ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुचाने के प्रति अत्यंत संवदेनशील है तथा प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए सतत प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रत्येक प्रभावित क्षेत्र में आमजन को त्वरित राहत प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार बेहतर आपदा प्रबंधन के साथ प्रभावितों को समुचित सहायता सुनिश्चित करने का काम कर रही है। सरकार के मंत्रीगण एवं अधिकारीगण अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर बेहतरीन प्रयास करें। आपदा में आमजन को राहत देने के लिए अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं जनता का समुचित समन्वय हो और प्रभावितों को त्वरित राहत मिले। हम अतिवृष्टि से उत्पन्न हुई स्थितियों से निपटते हुए प्रभावी व स्थाई समाधान के प्रयास करें। प्रभारी मंत्री ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में व्यवस्थाएं एवं आपदा राहत कार्यों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और समुचित निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंप सेट, मोटर, पाइपलाइन आदि अतिरिक्त संसाधन लगाए जाकर यथाशीघ्र पानी निकासी करें। पानी भराव से जिन लोगों के घरों में पानी भरा है और उनके रहने में दिक्कत आती है, उनके लिए वैकल्पिक आश्रय स्थल की व्यवस्था की जाकर पानी, भोजन आदि का समुचित प्रबंध किया जाए। इसी के साथ क्षेत्र में पानी भराव से दुर्गंध व बीमारियां फैलने की आशंका को देखते हुए फॉगिंग व जीवाणुनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जाए। उन्होंने प्रभावितों को सरकार की तरफ से आश्वस्त किया कि पानी भराव से हुए नुकसान का सर्वे करवाकर यथासंभव सहायता प्रदान की जाएगी। पर्यटन आयुक्त एवं प्रभारी सचिव श्रीमती रूक्मणी रियार ने बेहतरीन प्रबंधन और सुचारू व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा की प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद रहें तथा बेहतरीन व्यवस्थाओं के साथ आमजन को राहत प्रदान करें। सरकार की मंशानुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए तथा अधिकारी, जनप्रतिनिधि व जनता के समन्वय से आपदा राहत कार्य किए जाएं। बैठक में सांसद राहुल कस्वां, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उपखंड अधिकारी, जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे।

ट्रैक्टर पर निकले प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव, जल भराव का किया अवलोकन—
बैठक से पहले प्रभारी मंत्री श्री अविनाश गहलोत प्रभारी, प्रभारी सचिव श्रीमती रूक्मणी रियार, जिला कलक्टर श्री अभिषेक सुराणा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी चापटिया तलाई में ट्रैक्टर पर सवार होकर जल व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने निकले और अतिवृष्टि से क्षेत्र में उत्पन्न हुई स्थितियों का जायजा लेते हुए पानी निकासी के लिए की जा रही व्यवस्थाएं देखीं। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों की समस्याएं भी सुनीं और यथाशीघ्र पानी भराव निस्तारण के लिए आश्वासन दिया। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री श्री गहलोत ने सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की और देश— प्रदेश में खुशहाली की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *