चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने रविवार को जिले के रतनगढ़ मुख्यालय पर स्थित आर्य पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित हो रही 69 वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता तथा चूरू के रिड़खला के महाराणा प्रताप स्कूल में आयोजित हो रही 69 वीं जिला स्तरीय खो—खो प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा खिलाड़ियों से रूबरू हुए।
रिड़खला में खेलकूद प्रतियोगिता में की शिरकत
चूरू के रिड़खला के महाराणा प्रताप स्कूल में आयोजित हो रही 69 वीं जिला स्तरीय खो—खो प्रतियोगिता का चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, प्रधान दीपचंद राहड़, तीर्थनाथ महाराज आदि अतिथियों ने शुभारंभ किया। अतिथियों ने मां सरस्वती व महाराणा प्रताप के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से रूबरू हुए। विधायक हरलाल सहारण ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजनों से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। जिले के विद्यालयों में खेल संस्कृति को और प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है, और इस दिशा में हम सभी मिलकर कार्य कर रहे हैं। आज के मोबाइल युग में युवा पीढ़ी को मैदान से जोड़ना समय की आवश्यकता है। हम सभी खेलों को बढ़ावा दें और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश की भजनलाल सरकार खेल प्रतिभाओं को बेहतरीन अवसर उपलब्ध करवा रही है। हमारी सरकार ने खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रमों से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम किया है। जिला कलक्टर सुराणा ने संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि खेलों का जीवन में विशेष महत्व है। कबड्डी व खो—खो जैसे पारंपरिक खेल हमारी संस्कृति को संरक्षित, सवंर्धित करते हैं। हमारे पारंपरिक खेलों में भाईचारे व अपनत्व का भाव है। उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन, टीम भावना और भाईचारे को बढ़ावा तो देते ही हैं, साथ ही शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास को भी गति देते हैं। उन्होंने कहा कि हम एक गांव में एक खेल का चुनाव करते हुए सुविधाओं का विकास करने पर फोकस करेंगे, ताकि एक खेल को बढ़ावा मिलकर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल सके। सुराणा ने खिलाड़ियों से रूबरू होकर खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की बात कही और कड़ी मेहनत, ईमानदारी एवं खेल भावना से खेलते हुए भविष्य में राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। प्रधान दीपचंद राहड़ ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। निदेशक विक्रम पारीक ने बताया कि विद्यालय में 17 सितंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में अंडर — 14 बालक व बालिका वर्ग की प्रतिस्पर्धाओं में 85 टीमें भाग ले रही हैं।
रतनगढ़ में कबड्डी प्रतियोगिता में की शिरकत
इससे पूर्व जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, एसडीएम मिथलेश, डीईओ माध्यमिक संतोष महर्षि आदि रतनगढ़ मुख्यालय पर स्थित आर्य पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर 69 वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से रूबरू हुए। जिला कलक्टर ने कहा कि चूरू की खेल प्रतिभाओं ने सम्पूर्ण विश्वपटल पर अपने हुनर का लोहा मनवाया है। हम उसी भावना को आगे बढ़ाते हुए अपनी प्रतिभाओं को समुचित अवसर प्रदान करें और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में अपना योग दें। शारीरिक शिक्षक —प्रशिक्षक विद्यार्थियों में विद्यालय स्तर पर खेलों के प्रति रूचि व खेल भावना के विकास पर फोकस करें। पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेलों का संरक्षण और प्रोत्साहन हमारी सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करता है। ऐसे खेल युवाओं में अनुशासन, सामूहिकता और नेतृत्व भावना का विकास करते हैं। आज की युवा पीढ़ी को डिजिटल युग में शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलों से जुड़ना अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर एसडीएम मिथलेश ने भी विचार व्यक्त किए। डीईओ माध्यमिक संतोष महर्षि ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। विद्यालय में 14 से सितंबर, 2025 तक आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता 17 वर्षीय छात्र वर्ग में जिलेभर से 85 टीमें भाग ले रही हैं। प्रधानाचार्य अंबिका प्रसाद ने आभार जताया। इस दौरान अशोक गौड़, भानु शर्मा, सीबीईओ संदीप व्यास, अर्जुनसिंह फ्रांसा, कुणाल व्यास, संतोष बाबू इंदौरिया, विनोद कुमार डागा सहित अन्य मौजूद रहे।