चूरू शहर अब हेरिटेज लुक में नजर आयेगा, सभापति पायल सैनी के प्रयास ला रहे हैं रंग

ram

 

चूरूः अब वे दिन दूर नहीं जब चूरू भी जयपुर की तर्ज पर हेरिटेज लुक में नजर आयेगा। नगरपरिषद् सभापति पायल सैनी की पहल पर किये जा रहे शहर के सौन्दर्यकरण के कार्य जो कि आचार संहिता के चलते रूक गये थे, अब उन्होंने फिर से रफतार पकड़ ली है। उल्लेखनीय है, कि चूरू नगरपरिषद् की ओर से शहर के प्रमुख मुख्य सड़क मार्गों पर करीब 40 लाख रूपये की लागत से डिवाईडरों एवं 80 लाख रूपये की लागत से हेरिटेज पोल लगाये जाने का कार्य किया जा रहा है। नगरपरिषद् सभापति पायल सैनी ने सोमवार को डिवाईडरों एवं पोल के चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्वक कार्य करने के निर्देष दिये और उक्त सौन्दर्यकरण के कार्य को समय सीमा में ही पूर्ण करने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि चूरू नगरपरिषद् के मुख्य द्वार से लेकर पुलिस लाईन के सामने तक की सड़क के बीच डिवाईडर बनाये जाकर उनपर हेरिटेज लुक के पोल एवं लाईटें लगायी जायेगी। जिन पर 120 वाट के बल्बों से रोषनी होगी। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट सर्किल से रेलवे स्टेशन, रेलवे स्टेशन से लोहिया कॉलेज के आगे तक भी डिवाइडर एवं हेरिटेज लुक के पोल एवं लाईटों का कार्य किया जा रहा है। डिवाइडर पर बीच-बीच में वृत्ताकार के गमले बनाए गए हैं जिन पर चूरू को हरा-भरा बनाए जाने के उद्देश्य से उन्हें विभिन्न तरह के फूलों के पौधे लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास है कि बाहर से आने वाले सैलानियों को चूरू में प्रवेश करते ही ऐसा लगना चाहिए कि उन्होंने किसी हेरिटेज सिटी में प्रवेश किया है। उन्होंने बताया कि जितने पोल लग चुके है, उन पर आगामी तीन दिनों में लाइटों की व्यवस्था शुरू की जायेगी। सभापति पायल सैनी ने बताया कि कलेक्ट्रेट सर्किल से जयपुर पुलिया तक भी डिवाइडर एवं विद्युत पोल तथा लाइट लगाये जाने प्रस्तावित थे, लेकिन यहां रेलवे का ऑवर-ब्रीज बनने के कारण करीब 32 लाख की लागत से होने वाले कार्य एक बार रोक दिया गया है। इस अवसर पर पार्षद बाबू मंत्री, रामेश्वर नायक, चन्द्र प्रकाश सैनी, सहायक अभियंता रवि रागवानी, कनिष्ठ अभियंता कैलाश, सुशील, विद्युत निरीक्षक राकेश आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *